मुल्तानी मिट्टी में छुपे हैं कई सौंदर्य राज
By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 July, 2017
अपनी त्वचा को हमेशा जवां बनाए
रखने के लिए आप प्राकृति के अनमोल खजाने के रूप में मुल्तानी मिट्टी का
इस्तेमाल कर सकते हैं। यह प्राकृतिक फेसपैक है। मुल्तानी मिट्टी को
खूबसूरती का खजाना कहा जाता है। इसके प्रयोग से त्वचा खिलने के साथ-साथ
दमकती भी है।
यदि आपको बाल दो-मुंहे हो जाते हैं, तो मुल्तानी मिट्टी से
बना लेप लगाने से लाभ होगा। एक अंडे का साथ मुल्तानी मिट्टी के पाउडर को
मिलाकर लेप तैयार करें पिुर इसे अपने बालों में लगाएं। सूख जाने पर इसे धो
लें। अब इसमें सिर की जैतून के तेल से अच्छी तरह मालिश करें। आपके बाल
स्वस्थ होने के साथ हर तरह की समस्याओं से निजात पाएंगे।
#क्या सचमुच लगती है नजर !