जानिये:शिल्पा शेट्टी की खूबसूरती का राज
By: Team Aapkisaheli | Posted: 23 Oct, 2017
जुल्फ लहराए, तो जंजीर भी बन जाती है, आंख शरमाएं, तो इक तीर भी बन जाती
हैं...बॉलीवुड की हर हसीन चेहरे का अपना अलग ही जलवा है। कातिल मुस्कान,
दिलकश हुस्न, शोखियां, बांकपन हर अभिनेत्री का हर अंदाज बेमिसाल
है...शिल्पा शेट्टी की खूबसूरत को देखकर कोई नहीं कह सकता है कि यह 40बंसत
पार कर चुकी हैं। आपको बता दें कि शिल्पा अपनी त्वचा का और अपने शरीर का
खास तौर से ध्यान रखती है।
यह अपनी स्किन पर साबुन का प्रयोग नहीं करती। अपने मेकअप को उतारने के लिये यह बेबी ऑयल और नारियल तेल का प्रयोग करती हैं।
रोज़ सुबह खाली पेट एलोवेरा जूस पीती हैं और दिनभर गरम पानी पीती हैं, जिससे वजन ना बढे।
अपने आहार में शाकाहरी भोजन में पौष्टिक आहारों को शामिल करती है।
अब जानें सुंदरत बालों के बारें में-: शिल्पा शेट्टी अपने बालों की खूबसूरती बरकरार रखने के लिए स्पेशल ख्याल रखती हैं।
हेयर की कंप्लीट देखभाल के लिए स्पा भी करती है।
#परिणीती का मस्त Style देखकर आप भी कहेंगे हाय!