1 of 1 parts

Beauty Tips: धूप में काली पड़ जाती है स्किन, तो ऐसे बनाएं चमकदार

By: Team Aapkisaheli | Posted: 13 Nov, 2024

Beauty Tips: धूप में काली पड़ जाती है स्किन, तो ऐसे बनाएं चमकदार
वर्किंग महिलाओं को अक्सर घर से बाहर काम करने निकालना ही पड़ता है ऐसे में कड़ी धूप सीधा त्वचा पर असर दिखाती है। ऐसे में आपको अपनी स्किन केयर रूटीन पर खास ध्यान देना चाहिए। कड़ी धूप जब स्किन पर लगती है तो यह त्वचा को एकदम काला कर देती है। इस तरह से स्किन पर होने वाले काले धब्बों से बचने के लिए आपको कुछ काम कर लेना चाहिए जिससे गोरा निखार बना रहेगा। धूप में बाहर जाने से पहले या फिर बाद में आपको इन तरीकों को फॉलो करना चाहिए।
नींबू

खूबसूरती को बनाए रखने के लिए नींबू काफी असरदार साबित होता है यह टाइमिंग की समस्या से छुटकारा दिलाता है। नींबू में मौजूद विटामिन एंटीऑक्सीडेंट का काम करते हैं और यह हमारी त्वचा को फायदा पहुंचाते हैं।

खीरा और गुलाब जल
अगर आप चेहरे की देखभाल के लिए खीरा और गुलाब जल का इस्तेमाल करें तो यह काफी फायदेमंद होता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए खरे का रस और गुलाब जल दोनों को बराबर मात्रा में मिल लीजिए और कॉटन बॉल की मदद से चेहरे पर अप्लाई कीजिए।

हल्दी और बेसन
चेहरे को खूबसूरत और बेताब बनाने के लिए हल्दी और बेसन का पैक तैयार कर लीजिए। इस तरह से आपकी त्वचा एक्सफोलिएट होती है और टैनिंग की समस्या से छुटकारा मिलता है। अगर आप हफ्ते में एक से दो बार इस पैक को लगे तो धूप का असर आपके चेहरे पर नहीं होगा।

शहद और पपीता

जब बात चेहरे के ख्याल रखने की आती है तो फल फ्रूट भी काफी कम आते हैं। इसके लिए आप दो चम्मच पपीते का पेस्ट और एक चम्मच शहद मिलाकर पैक तैयार कर लीजिए। अभी से 20 मिनट तक अपने चेहरे पर लगाए रखिए असर जल्दी देखने को मिलेगा

#बॉलीवुड डीवाज के फेवराइट बने झुमके


Beauty Tips: Skin turns dark in the sun, so make it glowing like this, Honey and papaya, turmeric and gram flour, cucumber and rose water

Mixed Bag

Ifairer