Beauty Tips: घर पर इस तरह बना सकते हैं नेचुरल काजल, इन चीजों का करें इस्तेमाल
By: Team Aapkisaheli | Posted: 07 Sep, 2024
महिलाएं खूबसूरत दिखने के लिए मार्केट के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इनका कुछ साइड इफेक्ट भी होता है। काजल की बात करें तो यह आंखों जैसी नाजुक चीज पर लगाई जाती है ऐसे में आपके घर पर ही नेचुरल चीजों से काजल बना देना चाहिए। काजल बनाने के लिए कुछ ऐसी चीजों की जरूरत पड़ेगी जो बिल्कुल ही केमिकल फ्री होता है और आपकी आंखों को भी नुकसान नहीं पहुंचता है। अगर आपको भी घर पर काजल बनाना है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ लीजिए।
सामग्रीअलसी का तेल
बरगद की लकड़ी
छोटा पेन
एक चम्मच प्लेट
विधिएक छोटे पैन में अलसी का तेल या नारियल तेल लें और इसे मध्यम आंच पर गरम करें। तेल को इतना गरम करें कि यह हल्का गरम हो जाए, लेकिन उबालने न लगे।
काजल की लकड़ी को पैन में डालें और धीरे-धीरे गरम करें। लकड़ी को इतना गरम करें कि यह जलने लगे, लेकिन पूरी तरह से न जले।
जब लकड़ी जलने लगे, तो चम्मच से तेल को हिलाते रहें और लकड़ी को पैन में दबाए रखें। इससे तेल में लकड़ी का काला रंग और गुण आ जाएगा।
जब लकड़ी पूरी तरह से जल जाए, तो पैन को आंच से उतार लें और तेल को ठंडा होने दें। तेल को पूरी तरह से ठंडा होने दें, ताकि यह इकट्ठा हो जाए।
ठंडा तेल को एक प्लेट में डालें और इसे एक दिन के लिए रख दें। इससे तेल में मौजूद कण जमा हो जाएंगे और तेल साफ हो जाएगा।
अगले दिन तेल को एक चम्मच से हिलाएं और इसे एक साफ बोतल में डालें। अब आपका नेचुरल काजल तैयार है।
#5 कमाल के लाभ बाई करवट सोने के...