1 of 1 parts

Beauty Tips: बालों को सिल्की और शाइनी बनाएगी ये सब्जी, इस तरह बनाए नेचुरल कंडीशनर

By: Team Aapkisaheli | Posted: 29 Aug, 2024

Beauty Tips: बालों को सिल्की और शाइनी बनाएगी ये सब्जी, इस तरह बनाए नेचुरल कंडीशनर
आजकल मार्केट में बालों के लिए तरह-तरह के प्रोडक्ट्स मिल रहे हैं इसके अलावा कंडीशनर भी मिलता है अगर आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो बाल थोड़े समय के लिए मुलायम रहते हैं। वहीं अगर आप घरेलू तरीके से भिंडी को बालों के लिए इस्तेमाल करें तो यह आपके बालों को मुलायम रखता है तो चलिए जानते हैं इस्तेमाल करने का तरीका और कैसे बनाएं कंडीशनर।
कंडीशनर बनाने की सामग्री

10 से 15 भिंडी
दो कप पानी
शहद
एलोवेरा जेल

कंडीशनर बनाने का तरीका
कंडीशनर बनाने के लिए सबसे पहले भिंडी ले लीजिए इस धोकर टुकड़ों में काट लीजिये। अब पैन में दो कप पानी डालकर कटे हुए भिंडी के टुकड़े पानी में छोड़ दीजिए।

गैस कम करके इसे 15 से 20 मिनट तक उबलने दीजिये इसके बाद जब भिंडी का गाढ़ा मिश्रण तैयार हो जाए और चिपचिपा हो जाए तो गैस कम कर दीजिए।

अब इस मिश्रण को छानने की मदद से छान लीजिए और शहद एलोवेरा जेल मिलाकर एक कंटेनर में स्टोर कर लीजिए।

कैसे बनेगा हेयर जेल
घर पर ही आसान तरीके से हेयर जेल बनाने के लिए भिंडी को धोकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लीजिए और पानी में डाल दीजिए। इस तरह से पानी से जो गाढ़ा पदार्थ निकलेगा वह बालों में लगा लीजिए।

# जानें किस राशि की लडकी का दिल जितना है आसान!


Beauty Tips, vegetable , natural conditioner, silky hair, This vegetable will make your hair silky and shiny, make a natural conditioner like this

Mixed Bag

News

आलिया-रणबीर की बेटी राहा का जन्मदिन आज, पापा ने लुटाया प्यार
आलिया-रणबीर की बेटी राहा का जन्मदिन आज, पापा ने लुटाया प्यार

Ifairer