कश्मीरी दम आलू बनें यादगार
By: Team Aapkisaheli | Posted: 15 Oct, 2013
वैसे तो पहली बार दुल्हन ससुराल में कुछ मीठी व्यंजन बनाती है, पर सब उससे कोई दूसरी स्वादिष्ट डिश बनाने का भी इसरार करते हैं। दुल्हन की पहली रसोइ्र के कुछ स्वाद-
सामग्री
4 मध्यम आकार के गोल आलू
2 बडे चम्मच मक्खन
2 बडे प्याज बारीक कटे
स्वादानुसार नमक
2-3 छोटी इलायची
1-2 लौंग
1 इंच टुकडा जावित्री
1/4 चम्मच हल्दी पाउडर
स्वादानुसार लाल मिर्च
150 ग्राम दही
1 टी स्पून टोमैटो सॉस।
बनाने की विधि-आलू को आधा कच्चा रहने तक उबाल लें। अब पैन में मक्खन गर्म करें और आलुओं को बीच से आधा करके तलें। एक प्लेट में निकालकर अलग रखें। एक पैन में मक्खन डालकर गर्म और छोटी इलायची, लौंग व जावित्री डाल भूनें। कटा प्याज डाल दें। जैसे ही प्याज गुलाबी होने लगे हल्दी व लाल मिर्च डाल कर भूनें। अब इसमें फ्राइड आलू डालकर कुछ देर भूनें। फेंटा हुआ दही डालकर 2-3 मिनट तक पकाएं। टोमैटो सॉस व थोडा-सा पानी डालकर 4-5 मिनट तक पकने दें ताकि ग्रेवी एकसार हो जाए। गरमागरम सर्व करें।