ज्यादा उम्र में मां बनें तो रहे इन बातों का ध्यान
By: Team Aapkisaheli | Posted: 11 May, 2015
उम्र ज्यादा हो तो बडी उम्र में गर्भधारण करने से युवावस्था को जन्म जरूर देता है। बडी उम्र में हडि्डयों में इलास्टिसिटी कम हो जाती है इसलिए सीरेजियन की संभावना बढ जाती है, ब्लडप्रेशर बढ जाता है, डायबिटीज भी हो सकती है। इसके अलावा बच्चा मानसिक रूप से कमजोर पैदा हो सकता है। कई मामलों में बच्चा मानसिक रोगी ही पैदा होता है। परेशानियां बहुत हो सकती हैं पर हर परेशानी का कोई हल भी तो होता है उस के लिए डाक्टर की सलाह ही काम देती है।