प्रसव के पहले और बाद
By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 Feb, 2014
सावधानी से होगा सुरक्षित प्रसव
गर्भावस्था में यूरिन का बार-बार आना कोई खतरनाक बात नहीं होती है। गर्भाशय के बढ जाने से मूत्राशय पर इसका दबाव पडता है, जिसके कारण यह होता है। यदि पेशाब में जलन हो तो इसके बारे में डाक्टर की राय जरूर लेनी चाहिए।
गर्भावस्था में उलटी का होना भी स्वाभावित माना जाता है। 50 प्रतिशत मामलों में सुबह सोकर उठने पर उलटी जरूर होती है। यदि उल्टी पूरा दिन हो तो डाक्टर से सलाह जरूर लें।
गर्भावस्था के दौरान कब्ज की शिकायत भी बहुत होती है। इससे बचने के लिए खानपान का ख्याल रखें। ज्यादा मात्रा में तरल पदार्थ वाला रेशेदार फल और सब्जियों के खाने से भी इस परेशानी से बचा जा सकता है।