पेट पर अत्यधिक चर्बी कैंसर का कारण
By: Team Aapkisaheli | Posted: 25 May, 2017
फ्रांस में इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर (आईएआरसी-डब्ल्यूएचओ) में
वैज्ञानिक और इस अध्यन के मुख्य लेखक हींज फ्रीसलिंग ने कहा, ‘हमारे
निष्कर्ष से जाहिर होता है कि बीएमआई और शरीर के जिस हिस्से में चर्बी जमी
है, वह मोटापे से संबंधिक कैंसर के जोखिम का संकेत हो सकता है। खासकर पेट
के आसपास की चर्बी कई प्रकार के कैंसर से संबंधित है।’
इस शोध में
अध्ययनकर्ताओं ने 43,000 प्रतिभागियों को शामिल किया था। यह शोध ‘ब्रिटिश
जर्नल ऑफ कैंसर’ नामक पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।
-आईएएनएस
#क्या आप जानते हैं गर्म दूध पीने के ये 7 फायदे