मधुमेह: एक प्याला कॉफी, फायदे अनेक
By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 Nov, 2015
क्या है डायबिटीज!
डायबिटीज एक ऎसी स्थिति है जिसमें शरीर खून में मौजूद शर्करा ब्लड शुगर, खासकर ग्लूकोज को नियंत्रित नहीं कर पाता। ऎसा इंसुलिन की समस्या के कारण होता है। इंसुलिन शरीर में मौजूद ग्लूकोज को अन्य अंगों जैसे लीवर, मसल और कोशिकाओं में पहुंचाता है। जब इंसुलिन की कमी होती है तो शर्करा का पूर्ण इस्तेमाल नहीं हो पाता और शरीर में शर्करा की मात्रा बढ जाती है।