मधुमेह: एक प्याला कॉफी, फायदे अनेक
By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 Nov, 2015
2-शोध के मुताबिक,चाय न पीने वाले लोग जो संतुलित मात्रा में कॉफी पीते हैं, उनमें मधुमेह होने की संभावना कम होती है। हालांकि अभी तक विभिन्न शोधों में यह पता नहीं चल सका है कि किस प्रक्रिया द्वारा कॉफी मधुमेह से बचाव करती है। लेकिन कैफीमेटेड और डीकैफीमेटेड दोनों तरह की कॉफी में प्राकृतिक रूप से पाया जाने वाला क्लोरोजैनिक एसिड इस रक्षात्मक प्रभाव के लिए जिम्मेदार होता है।