एलोवीरा के लाभ ही लाभ
By: Team Aapkisaheli | Posted: 17 Oct, 2017
प्राचीन आयुर्वेद में छिपे एलोवेरा के अनोखे
प्रयोग जो आपको बनाएंगे कई बीमारियों से मुक्त और स्वस्थ। एलोवीरा का पौधा
कांटेदार होता है। जिसके किनारे पतले होते हैं। एलोवीरा से निकलने वाला
गूदा ही असल औषधी होती है।
एलोवेरा में मिनरल्स, एंजाइम, विटामिन्स,
पॉलिसैचेराइड्स और फैटी एसिड्स जैसे लगभग 200 तत्व पाए जाते हैं, जिनका
प्रयोग बहुत सारे रोगों में घरेलू इलाज के तौर पर किया जाता है।
एलोवेराइसमें
पर्याप्त मात्रा में एंटी ऑक्सीडेंट्स होते हैं। डेली आप ऐलोवेरा जूस पीने
से त्वचा साफ और एक्ने रहित होती है। एलोवेरा को मास्क की तरह से भी चेहरे
पर लगा सकती हैं।
#सफेद बालों से पाएं निजात: अपनाएं ये 7Home tips