आपकी ब्यूटी को निखारे देसी घी, कॉस्मेटिक्स को कहे ना
By: Team Aapkisaheli | Posted: 02 Dec, 2016
आप सभी अपने घरों में घी का उपयोग करते हैं, और घी के बिना खाने का मजा नहीं आता लेकिन क्या आपको इसके फायदे के बारे में पता है? नहीं तो आज हम आपको बता रहें है। सर्दियां आ चुकी है और त्वचा में रूखापन होना आम बात हैं इसके लिए देसी घी बहुत फायदेमंद हैं इसके अलावा और भी बहुत से लाभ है देसी घी के। आइए आगे जानते है देसी घी के लाभ—
फटे होंठो का रखे खयालसर्दियों में अक्सर होंठ फट जाते हैं इससे बचने के लिये सोने से पहले रात को होंठो पर एक-दो बूंद देसी घी से माालिश कर लें, प्रतिदिन ऐसा करने से सर्द मौसम में आपके होंठ हमेशा मुलायम ही बने रहेंगे।
दो मुंहे बाल को करें ठीकअगर आपके बालों के सिरे दो मुंहे हो गये हैं तो उन पर देसी घी से मालिश कर लें और दो घंटे बाद शैंपू करें। धीरे-धीरे आपके दो मुंहे बालों की समस्या ठीक हो जाएगी।