जानिए:अंतरजाति शादी के फायदे के बारे में
By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 Jan, 2017
फिल्मी दुनिया के सितारों का इंटरकास्ट मैरिज के बारे में जिन्होंने अपने
प्यार में तब अपना धर्म बदला था, जब लोग दूसरे धर्म से विवाह या प्यार को
एक गुनाह मानते थे।
आज हम 21वीं सदी में हैं आज के टाइम में युवाओं
के बीच अंतरजाति और समुदाय के बाहर विवाह करने का टे्रंड बहुत बढता जा रहा
है और ऐसी शादी कामियाब भी हो रहे हैं।
इंटरकास्ट शादी के बढ रहे चलन के
पीछे युवाओं का छोटे नगरों किलकर बढे शहरों में पढाई करने के लिए जाना
सबसे बडा कारण है। ऊचे स्तर की पढाई के लिए बडे शहरों में जाने पर
लडके-लडकियों अपनी घर-परिवार से दूर रहते हैं और ज्यादातर वक्त अपने कॉलेज
में और क्लास के बाहर क्लासमेट के साथ ही गुजरते हैं। क्लासमेट के साथ रहने
पर भावनात्मक जुडाव हो जाना लाजमी है। इसके अलावा आजकल लडके-लडकियां दोनों
ही नौकरी पेशा होते हैं और उनका ज्यादातर समय ऑफिस में साथ गुजरता है जिस
कारण से उनका लगाव ऑफिस कर्मी से इतना हो जाता है कि वह उसी को अपने लाइफ
पार्टनर के रूप में देखने लगते हैं फिर उन्हें इस बात से फर्क नहीं पडता है
कि वह किस जाति या धर्म से है।
-> 7 कमाल के टिप्स: ऎसे संवारे लडके अपनी त्वचा...