1 of 5 parts

प्यार में किस को ना करें मिस

By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 Dec, 2017

प्यार में किस को ना करें मिस
प्यार में किस को ना करें मिस
उन्हें देखते ही आपके मन की चाहतें गुनगुनाने लगती हैं, फिजा भीनी-भीनी महकने लगती है और पलभर में आपका दिल खुशी से झूम उठता है। आई लव यू यानी तीन जादुई शब्द, जिनकी एहमियत केवल प्रपोज करने तक नहीं होती बल्कि ये एक-दूसरे के प्रति प्यार जातने और रिश्ते को मजबूत बनाने का भी काम करते हैं। प्यार का इजहार करने व जताने के लिए ये तीन शब्द से बेहतर शब्द कोई नहीं हैं। लेकिन ये तीन शब्द का काम उस प्रपोज वाले दिन केवल प्रपोज करके खत्म नहीं हो गया था। बल्कि वो एक शुरूआत थी इन तीन शब्द को बार-बार बोलकर रिश्ते को और अधिक मजबूत बनाने की। इन तीन शब्द को बार-बार बोलना एक-दूसरे के प्रति कमिटेड होने की निशानी और एक-दूसरे का इंतजार करने का संकेत देता है।

#गर्लफ्रैंड बनने के बाद लडकियों में आते हैं ये 10 बदलाव


प्यार में किस को ना करें मिस Next
Benefits of kiss in your relationship, Love & Romance, dating tips, relationship tips, reasons kissing is actually good for you

Mixed Bag

Ifairer