टमाटर है स्फूर्तिदायक और रोग निवारक फल
By: Team Aapkisaheli | Posted: 28 Oct, 2017
टमाटर जितना देखने में अच्छी
लगता है, उतनी ही वह खाने में स्वादिष्ट भी है और स्वास्थ्यवद्र्धक भी। तभी
तो टमाटर का उपयोग सब्जी के रूप में करने साथ-साथ सलाद और चटनी के रूप में
बहुतायम में किया जाता है। आगे की स्लाइड्स पर क्लिक करें...
टमाटर में
भरपूर मात्रा में कैल्शियम, विटामिन सी पाये जाते हैं। एसिडिटी की शिकायत
होने पर टमाटरों की खुराक बढाने से यह शिकायत दूर हो जाती है।
#गोरापन पल भर में...अब आपके हाथों में