चांदी पहनने के लाभ ही लाभ
By: Team Aapkisaheli | Posted: 02 May, 2017
चांदी एक पवित्र और सात्विक धातु मानी जाती है। चांदी ज्योतिष में चंद्रमा और शुक से चांदी क संबंध है। ज्योतिष के अनुसार अगर चांदी की चीजें पहनी जाएं तो कुंडली में चंद्रमा और शुक्र मजबूत स्थिति में आते हैं। यह भी सुनने में आता है कि चांदी की तासीर शीतल होती है। इसलिए चांदी को पैरों में पहना जाता है।
चांदी चंद्र देव की शुभ धातु है। इसे त्वचा से छू कर लगातार पहनने से मानसिक, भावनात्मक और शाीरिक लाभ मिलता है। इसमें भावनाओं को बस में रखने का कंट्रोल होता है। जैसे चांद की ऊर्जा सागर की लहरों के उतार-चढाव को काबू में रखती है, वैसे ही चांदी पहनने वाले को शांत और सुकूनभरा स्पर्श देती है।
#पुरुषों की इन 5 खूबियों पर मर-मिटती हैं महिलाएं