1 of 1 parts

बेसन पापडी का मजेदार स्वाद-Besan Papdi Recipe

By: Team Aapkisaheli | Posted: 31 Dec, 2015

बेसन पापडी का मजेदार स्वाद-Besan Papdi Recipe
मेहमानों के सामने हम मीठा तो सर्व करते ही हैं लेकिन अगर साथ में बेसन पापडी रख दें तो खाने का स्वाद और भी बढ जाता है। सामग्री-
1 कप बेसन
1/4 कप मैदा
1/4 कप उडद की दाल का आटा
2 टीस्पून तेल
2 चुटकी बेकिंग सोडा चुटकी भर हींग
1/4 टीस्पून कालीमिर्च कुटी हुई आधा टीस्पून लालमिर्च पाउडर
1/4 टीस्पून जीरा
स्वादानुसार नमक
तलने के लिए तेल।
बनाने की विधि- बेसन उरद की दाल का आटा और मैदा मिलाकर एक बर्तन में छान लीजिए। हींग, जीरा, नमक, बेकिंग सोडा, लाल व काली मिर्च और तेल आटे में मिला लीजिये। अब सभी सामग्री तलने के लिए तेल छोडकर को मिला लें। इसमें थोडा सा पानी डालकर कडक आटा गूंध लें। हाथ पर थोडा तेल लगाकर आटे को मसल मसल कर चिकना कीजिये। आटे को चार भागों में बांट लीजिये। प्रत्येक भाग को एक इंच मोटा बेलनाकार में बना लीजिये। इस बेलनाकार को आधा-आधा इंच दरी पर चाकू से काट कर लोइयां बना लीजिये। एक लोई चकले पर रखिये और 2-3 इंच के व्यास में बेलिये। इस बेली हुई पपडी को अब मैदा के परोथन की सहायता से 4-5 इंच के व्यास में बडा लीजिये। फिर एक-एक करके इसी तरह सारी लोइयां बेल कर थाली में रख लीजिये। पापडी बेल कर तैयार कर ली है। कढाई में तेल डालकर गरम कीजिये। गरम तेल में एक पापडी डालिये और पलट कर तलिये, लाइट ब्राउन होने पर चिमटेसे पकडिये, तेल निचोड कर, निकाल दीजिये। किसी डलिया में रखें। तैयार हैं नमकीन स्वादिष्ट पापडी ठंडी करके, एयर टाइट कन्टेनर में भर कर रखिये।
Besan Papdi recipe, How to make at Besan Papdi, recipe, recipe for Besan Papdi, recipe in hindi

Mixed Bag

Ifairer