टेक्नोलॉजी से खेलना शौक है तो इसमें बनाये करियर
By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 Aug, 2016
हार्डवेयर के हिस्सों से हो जाएं वाकिफ
इस प्रोफेशन का हिस्सा होने से पहले ही यदि आप कुछ नामों से दोस्ती कर लें तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता।जैसे चिप्स, मदरबोर्ड, प्रोसेसर, रैम, सर्किट बोर्ड और मॉडेम।इसके अलावा डिस्क और प्रिंटर तो हैं ही।हार्डवेयर में डील करने वालों से ऐसी भी अपेक्षा की जाती है कि वो सॉफ्टवेयर के बारे में भी काफी कुछ जानता हो. ऐसा जानने पर आपकी मोटी कमाई की संभावना एकदम से बढ़ जाती है।