4 of 6 parts

बेस्ट कैरियर बनता है दिलचस्पी और पैशन से

By: Team Aapkisaheli | Posted: 30 May, 2013

बेस्ट कैरियर बनता है दिलचस्पी और पैशन से बेस्ट कैरियर बनता है दिलचस्पी और पैशन से
बेस्ट कैरियर बनता है दिलचस्पी और पैशन से
कैरियर काउंलर कि अपने चॉइस का सब्जेक्ट चुनें और उसके लिए पैरंट्स को तैयार करें। कभी- कभी देखने में आता है कि पैरंट्स बच्चों की क्षमता जाने बिना उन्हें इंजिनियरिंग और मेडिकल एरिया में जाने के लिए फोर्स करते हैं, जो गलत है। दरअसल, बेहतर कòरियर दिलचस्पी और पैशन से बनता है। इसके लिए मार्कस की अनिवार्यता नहीं है। अगर देखें, तो आजकल पार्ट टाइम जॉब की बहार जैसे आई गई है। कॉल सेंटर और किसी नामी कपडे के शोरूम से लेकर ऎसे सभी जगहों पर नौकरी पा सकते हैं, जहां केवल 12वीं या ग्रैजुएशन पास होने की अनिवार्यता है। यहां वर्क एक्सपीरियंस लेकर आगे और बेहतर कòरियर बनाया जा सकता है। इस बीच किसी कोर्स में डिप्लोमा में एडमिशन लेने से भी फायदा हो सकता है।
बेस्ट कैरियर बनता है दिलचस्पी और पैशन से Previousबेस्ट कैरियर बनता है दिलचस्पी और पैशन से Next
career interest

Mixed Bag

Ifairer