डाइटिशियन में करियर की चांदी ही चांदी
By: Team Aapkisaheli | Posted: 17 Mar, 2016
शैक्षणिक योग्यता
डाइटीशियन बनने के लिए
10+2 होना जरूरी है। बारहवीं की प्राथमिक शिक्षा के बाद आप दो वर्ष का न्यूट्रीशियन डिग्री कोर्स कर सकती हैं। इसके लिए अगर आपके पास बारहवीं में होमसाइंस या विज्ञान हो, तो आपको प्राथमिकता मिलती है। इसके अलावा इसमें बीएससी 'होम साइंस', एमएससी 'फूड एंड न्यूट्रीशियन' एवं डाइटेटिक्स में भी डिग्रियां मिलती हैं।