शानदार कैरियर का ताना-बाना
By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 Dec, 2016
बन सकते हैं, उद्यमी भी
टेक्सटाइल
डिजाइनर बनने के बाद आपके लिए उद्यमी बनने के भी रास्ते खुले हैं। आप अपना
डिजाइन स्टुडियो खोलकर डिजाइनरों की सेवाएं ले सकते है, और अंतर्राष्ट्रीय
तथा भारतीय क्लाइंट्स की जरूरतें पूरी करने पर अपना ध्यान केन्द्रित कर
सकते है। 20-25 लोगों की टीम के साथ उनकी कंपनी डिजाइन फैब्रिक और सॉफ्ट
होम फर्नीशिंग पर ध्यान केन्द्रित करती है। हालांकि जब-तब उन्हें अपनी
वेबसाइट के जरिए विदेशों से एक अनूठा प्रोजेक्टर भी हाथ लग जाता है। लम्बे
समय तक विदेशी ट्रेंड और तकनीक की समझ होने की वजह से हमें यह समझ आ जाती
है कि कौन से पिंट चल सकते हैं, कौन से नहीं। नवीनतम डिजाइनों से परिचित
होने के अलावा सफल उद्यमी बनने के लिए मार्केटिंग और प्रबंधन में कुशल होना
भी जरूरी है। एप्रोच बहुत जरूरी है। रचनात्मकता जो बाजार में प्रासांगिक
हो और सांस्कृतिक विरासत, शिल्प या क्षेत्रीय पहचान को सामने ला सके, वह
आपके लिए अधिक जरूरी है। उनके प्रोजेक्ट्स में घरेलू रिटेल स्टोर के लिए
टेक्सटाइल डिजाइन तैयार करना और आर्किटेक्ट्स तथा इंटीरियर डिजाइनरों के
साथ काम घरों के लिए होम फर्नीशिंग तैयार करना शामिल है।