शानदार कैरियर का ताना-बाना
By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 Dec, 2016
कहां से करें कोर्स
टेक्सटाइल
डिजाइन कोर्स कक्षा 12 के बाद डिजाइन संस्थानों द्वारा करवाया जाने वाला
चार वर्षीय अंडरग्रेजुएट कोर्स है। चयन प्रेक्टिकल स्टुडियो टेस्ट और
इंटरव्यू के जरिए होता है, डिजाइन कैरियर में आपका एप्टीट्यूड, रुचि और
मोटीवेशन का स्तर आंका जाता है। फैब्रिक, शिल्प या संबंधित पहलुओं का अनुभव
जरूरी है। (प्रवेश परीक्षाओं के लिए कैरियर्स 360.कॉम देखें)। रचनात्मकता
दर्शाने के लिए आपको पोर्टफोलियो भी तैयार करना पड सकता है।
कोर्स में
पहले साल बुनियादी डिजाइन कोर्स कराया जाता है, इसके अलावा छात्र
स्पेशलाइजेशन के क्षेत्रों से परिचित होते हैं। पाठ्यक्रम प्रोजेक्ट्स से
जुडा होता है और टेक्सटाइल के सारे पहलू इसमें शामिल होते हैं, मसलन,
वीविंग (बुनाई), प्रिंटिंग, रंगाई और विभिन्न उपयोगों के लिए फैब्रिक तैयार
करना। स्टुडेंट्स एक्सचेंज प्रोग्राम भी समृद्ध अनुभव करवाने वाले होते
हैं।