शानदार कैरियर का ताना-बाना
By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 Dec, 2016
और भी हैं रास्ते
आप टेक्सटाइल डिजाइन
में स्पेशलाइजेशन के साथ बैचलर इन फाइन आर्ट्स भी कर सकते हैं, इस कोर्स का
फोकस तकनीकी कौशल पर होता है। लेकिन डिजाइन संस्थानों और फाइन आर्ट्स
कॉलेजों में सीटें सीमित होती हैं। एक अन्य रास्ता है, बीएससी इन होम
साइंस, जिसमें टेक्सटाइल भी एक विषय होता है। मिसाल के तौर पर लेडी इरविन
कॉलेज बीएससी इन होम साइंस प्रोग्राम में फैब्रिक एंड ऐपेरल साइंस की भी
पेशकश करता है। इसके अलावा फैब्रिक एंड ऐपेरल साइंस में एमएससी भी उपलब्ध
है। दुर्भाग्य से होम साइंस कोर्स महिलाओं के लिए ही है। पोलिटेक्निक और
क्राफ्ट्स इंस्टीट्यूट भी ऐसे प्रोग्राम की पेशकश करते हैं। कई डिजाइन और
छोटे स्टुडियो इन संस्थानों से सहायकों का चयन करते हैं। नियुक्ति पार्ट
टाइम या प्रोजेक्ट के आधार पर होती है। आप कोई भी रास्ता अपनाएं,
रचनात्मकता, टेक्सटाइल के लिए जुनून और अधिक से अधिक सीखने की लगन आपको
दूसरों से आगे ले जाएगी।