वेब मार्केटिंग में है बेहतर करियर
By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 Mar, 2018
ये साइट्स किसी कंपनी, वेब मैग्जीनों या ई-टेल कैटालॉग साइट्स भी हो सकती
हैं। प्रकाशन जगत की साइट्स मैग्जीन की तरह सामग्री उपलब्ध कराती हैं तो
वहीं कार्पोरेट साइट्स अपने मार्केटिंग लक्ष्यों को केन्द्र में रखती हैं
और ई-टेल साइट्स सीधे उत्पादों को ग्राहकों को बेचती हैं। वेब मार्केटिंग
से किसी भी कंपनी के बिजनेस मॉडल को सीधा लाभ पहुंचना चाहिए। उदाहरण के लिए
कॉर्पोरेट साइट्स ब्लॉग या लेख किसी जरूरी विषय पर पढऩे को मिलते हैं
जिनसे ग्राहक अपने लायक कोई जानकारी हासिल कर सकता है। जिसके बाद वह कंपनी
को संपर्क कर सकता है।
उत्पाद सीधे बेचने वाली कई ई-टेल और ई-कॉमर्स
साइट्स अपने यहां कस्टमर फोरम भी बनाती हैं। जिस पर सामान खरीद चुके
ग्राहकों के विचार जानकर अन्य कई ग्राहक खरीददारी का हौसला जुटाते हैं। वेब
मार्केटिंग के लिए साइट्स पर योजनाबद्ध सामग्री होनी चाहिए। जिससे कंपनी
के बिजनेस मॉडल को लाभ हो और उसकी ग्राहक संख्या बढ़ सके।
#लडकों की इन 8 आदतों से लडकियां करती हैं सख्त नफरत