Best Hair Oil: क्या आपने कभी लगाया है मेहंदी का तेल! फायदे जानकर जरूर करेंगी इस्तेमाल
By: Team Aapkisaheli | Posted: 06 May, 2024
लड़कियों की खूबसूरती उनके बालों से ही होती है लेकिन कई बार होता है कि हमें बालों की कई तरह की समस्याएं होती हैं जैसे बालों का बेजान हो जाना ड्राई देखना रुसी होना इत्यादि। आप इन सभी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए बाजार के तरह-तरह के तेल का इस्तेमाल करती होगी लेकिन फिर भी कोई असर नहीं दिखता। बहुत कम लोग हैं जिन्होंने मेहंदी के तेल के बारे में सुना है। आज हम आपको मेहंदी के तेल के बारे में बताएंगे, जिसमें एंटी फंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो हमारे स्कैल्प को ठंडा करता है जिससे खुजली की समस्या नहीं होती और बाल चमकदार और घने बनते हैं। बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आपको नियमित रूप से मेहंदी का तेल अपने बालों में लगाना होगा इससे आपके बाल चिकने और रेशमी बन जाएंगे।
बाल होंगे कालेसर में मेहंदी का तेल लगाने का एक सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपके बाल लंबे समय से उम्र से पहले सफेद हो रहे हैं तो यह काले हो जाते हैं। इसके अलावा इसमें ओमेगा 3 और ओमेगा 6 होता है जो हमारे बालों को काला बनाने के लिए मददगार होता है। इतना ही नहीं इससे ब्लड सर्कुलेशन काफी अच्छा रहता है स्किल्स को पोषण मिलता है और बालों की रंगत अंदर से बढ़ती है।
एंटीबैक्टीरियल गुणमेहंदी के तेल में एंटीबैक्टीरियल गुण पाया जाता है जो स्कैल्प को साफ करने में मददगार होता है। इसके अलावा स्केल्स में एक्ने की समस्या भी नहीं रहती है इस तरह से आपके बाल खूबसूरत और चमकदार बनते हैं।
कैसे लगाएं मेहंदी का तेलबालों में मेहंदी का तेल लगाने के लिए सबसे पहले आपको रोज मेरी तेल की कुछ बूंदें हाथ पर लेनी है नारियल का तेल एक साथ दोनों को मिला लीजिए और सर पर लगाइए। आज सुबह शैंपू से बालों को अच्छी तरह से धो लीजिए अगर आप तीन दिन तक इसका इस तरह से इस्तेमाल करें तो आपको फर्क देखने को मिलेगा।
बालों की सुरक्षामेहंदी का तेल हमारे बालों की सुरक्षा करता है इस तरह से बालों के झड़ने डैंड्रफ जैसी समस्या नहीं होती है। अगर आप हफ्ते में एक से दो बार मेहंदी का तेल अपने सर में लगाएं तो आपकी बालों से जुड़ी सभी परेशानी दूर हो जाएगी।
#उफ्फ्फ! दीपिका का इतने हसीन जलवे कवर पेज पर...