1 of 2 parts

फूड पॉइ​जनिंग से बचने के अचूक घरेलू उपाय

By: Team Aapkisaheli | Posted: 13 July, 2017

फूड पॉइ​जनिंग से बचने के अचूक घरेलू उपाय
फूड पॉइ​जनिंग से बचने के अचूक घरेलू उपाय
गर्मियों का सीजन में एक ओर जहां ताजा रसीले फलों और हरी-भरी सब्जियां खाने का मजा आता है, वहीं इस मौसम में पॉइजनिंग के होने का खतरा भी होता है। यह बीमारी टेस्टी खाने से भी हो सकती है। हो सकता है। यह खाना ऎसी जगह पर बना होगा, जां सालमोनेला, ई बैक्टीरिया होंगे। 
गैस्ट्रोलॉजी के अनुसार- फूड पॉइजनिंग ढाबे के ही नहीं, फाइव स्टाइर होटल में बने खाने से भी हो सकती है। अगर सब्जियां अच्छी तरह से साफ न की गयी हों और उन्हें अच्छी तरह से पकाया न गया हो, तो फूड पॉइजनिंग हो सकती है। कई लोग बाथरूम से आने के बाद अपने हाथ अच्छी तरह से साफ नहीं करते या फिर उनमें पहले से ही इन्फेक्शन होता है, तब इन हाथों से खाने बनाने से यह चीजें दूषित हो जाती है।

घरेलू उपाय फूड पॉइजनिंग बहुत ज्यादा नहीं है। तो कुछ घरेलू टिप्स भी आजमाएं जा सकते हैं। फूड पॉइजनिंग होने पर चावल का मांड पिलाने से भी फायदा होता है।

#सावधान! रसोई में रखी ये 5 चीजें, बन सकती है जहर!


फूड पॉइ​जनिंग से बचने के अचूक घरेलू उपाय Next
Best home remedies for food poisoning,

Mixed Bag

Ifairer