फूड पॉइजनिंग से बचने के अचूक घरेलू उपाय
By: Team Aapkisaheli | Posted: 13 July, 2017
शरीर को डिहाइड्रेट होने से बचाने के लिए मरीज को तरल चीजें दें ये चीजें पानी, सेब का जूस या सूप कुछ भी हो सकती हैं। पानी हमेशा उबाल कर इस्तेमाल में लाएं।
उल्टियों में आराम के लिए दांतों के बीच में एक लौग या अदरक दबा कर रखने के लिए दें और एक जरूरी बात घर में अगर एक व्यक्ति को पॉइजनिंग हुई है तो बाकी की घर के सदस्यों को इस बात का खास ध्यान रखें कि रात का बासी खाना बिल्कुल न खाएं खासतौर पर होटल का बना खाना।
अच्छी तरह से धो कर पकायी गयी सब्जियों और फल दें।
फूड पॉइजनिंग होने पर शरीर में पोटैशियम का स्तर काफी कम हो जाता है। ऎसे में केला खिलाएं।
#पुरुषों की इन 5 खूबियों पर मर-मिटती हैं महिलाएं