ब्लैक हैड्स को दूर करने के लिए घरेलू टिप्स
By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 Sep, 2017
ठंड के शुरू होने को है। ऎसे में नाक और गालों के आसपास गहरे रंग के काले बिंदू से नजरआते है। इन्हें ही ब्लैक हैड कहा गया है । दसअसल यह काले रंग के छोटे-छोटे बाल होते हैं। युवावस्था से ही चेहरे पर बहुत सारे ब्लैक हैड दिखाई देने लगते हैं। यह ब्लैक हैड सभी प्रकार की त्वचा पर हो सकते है लेकिन तैलीय त्वचा वाले इस समस्या से ज्यादा परेशान रहते हैं। ब्लैक हैड का मुख्य कारण सीबम जिसे त्वचा का प्राकृतिक तेल कहा जाता है। का रोम छिद्रों में इकटा होकर सख्त हो जाना है।
यहां आपको ब्लैक हैड्स से छुटकारा पाने के कुछ घरेलू उपाय बताए जा रहे हैं-
त्वचा में यूं लाएं कोमलता और निखार... बालों को चमकदार और खूबसूरत बनाता है... #सफेद बालों से पाएं निजात: अपनाएं ये 7Home tips