1 of 1 parts

जंगल सफारी सांगरिया

By: Team Aapkisaheli | Posted: 21 Nov, 2015

जंगल सफारी सांगरिया
निम्बू पानी, मैंगो जूस व अन्य ड्रिंक को दुनिया में अधिक से ज्यादा लोग पसंद करते है उनका मानना है की लिक्विड डाइट से हेल्थ बनती है और फ्रेशनेस का आगमन होता है इसलिए आज हम आपके लिए अनोखा जंगल सफारी सांगरिया जूस लेकर आये है जिसे शत प्रतिशत आपने पिया नही होगा।
आवश्यक सामग्री

आधी कटोरी क्यूब में कटे हुए फ्रेश फ्रिउट्स( कीवी, ऑरेंज एप्पल), दो आइस क्यूब, 150 मिली कैनबेरी जूस, 150 मिली मानगो जूस आधा टी स्पून सिनेमन पाउडर।

बनाने की विधि

कटे हुए फलों को कैनबेरी जूस और मैंगो जूस में डालकर एक रात पहले फ्रीज़ में रख दें इससे उनका अर्क जूस में आ जाएगा, फिर अगले दिन इस ड्रिंक को फ्रीज से निकालकर एक गिलास में डालें और इसमें सिनेमन( दालचीनी पीसी हुई ) डालकर मिक्स करें, सिनेमन स्टिक से गार्निश करके सर्वे करें।
Best liquid recipe, fruit base juice, Important Ingredient, Making process, lemon Juice, mango Shake

Mixed Bag

Ifairer