पुरानी चीजों से सजाएं अपनी घर की बगिया
By: Team Aapkisaheli | Posted: 09 July, 2013
तेलों के प्लास्टिक के कंटेनर
खाने के तेलों के प्लास्टिक के कंटेनर को ऊपर से काट कर चौडा मुंह करने के बाद खाद युक्त मिट्टी डालकर फूलों वाले पौधे अथवा हरी व वेरीगेटेड पत्तियों वाले पौधे जैसे कोलियस, ऎस्पेरगस, सिंगोनियम, सांग ऑफ इंडिया लगाए जा सकते हैं। छोटे आकार के कंटेनरों में पौधे लगाकर लिविंग रूम में रखें।