1 of 4 parts

ये घरेलू नुस्खे देंगे सर दर्द में तुरंत राहत

By: Team Aapkisaheli | Posted: 07 Mar, 2017

ये घरेलू नुस्खे देंगे सर दर्द में तुरंत राहत
ये घरेलू नुस्खे देंगे सर दर्द में तुरंत राहत
ऐसा बहुत से लोगों के साथ होता है कि सर दर्द से फटा जा रहा है। ऐसा तब होता है जब आप​​को लंबे समय से आराम ना मिल पाया हो, या फिर भाग दौड़ भरी लाइफ स्टाइल के चलते।, ऐसे में आप अक्सर सर दर्द से छुटकारा पाने के लिए पेन किलर का इस्तेमाल करते है। बिना डॉक्टर की सलह से ऐसा नहीं करनाा चाहिए। क्योंकि ये आपकी सेहत के लिए हानिकारक होता है। लेकिन अगर आपको कभी तेज सर दर्द हो रहा हो तो आप घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल कर सकते हैं।   
— तेज पत्ते को काली चाय में निम्बू का रस निचोड़ कर पीने से सर दर्द में अत्यधिक लाभ होता है।

— नारियल पानी में या चावल धुले पानी में सौंठ पाउडर का लेप बनाकर उसे लेप का सिर पर करने भी सर दर्द में आराम पहुंचेगा।




-> तिल मस्सों से हमेशा की मुक्ति के लिए 7 घरेलू उपाय


ये घरेलू नुस्खे देंगे सर दर्द में तुरंत राहत Next
Best Natural Home Remedies for Headaches, Health Tips Home Remedies Health Advice Moms & Baby Care Healthy Food

Mixed Bag

Ifairer