प्राकृतिक खूबसूरती पाने के 6 औषधीय उपाए
By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 Nov, 2015
बादाम
बादाम का नाम आते ही लोगों के फेस पर स्माइल आ जाती है जिसका मुख्या कारण है की बादाम खाने से लेकर रूप सौंदर्य तक का काम करता है , यह टॉक्सिन्स को निकालकर त्वचा को हमेशा जवां और खूबसूरत बनाए रखता है, बादाम का असर सबसे ज्यादा सर्दियों में देखने को मिलता है क्यों की सर्दियों में त्वचा रूखी हो जाती है डेड स्किन का आगमन होने लगता है जिससे खुश्की बड़ जाती है। सर्दियों में बादाम के साबुन के इस्तेमाल से आप इस परेशानी से निजात पा सकते है और चाहे तो बादाम को पीस लें उसमे 2 टिया स्पून निम्बू रस व आधा शहद मिलाकर बॉडी स्क्रब तैयार कर सकते है, यह डेड स्किन को निकालकर रंग को भी निखारता है।