प्राकृतिक खूबसूरती पाने के 6 औषधीय उपाए
By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 Nov, 2015
हल्दी और चंदन
चंदन कील मुहासों के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है, चन्दन पाउडर में दूध मिलाकर पैक तैयार करें और फेस पर अप्लाई करें यह आपको ताजगी व ठंडक का एहसास कराता है। चाहे तो आप 1 टी स्पूएन हल्दी और 1 टी स्पून चन्दन पाउडर में दूध या गुलाबजल मिलाकर पेस्ट तैयार करें इससे पिम्पल्स बिना दाग छो़डे गायब हो जाएंगे।