1 of 1 parts

ट्रीट फॉर-लेमन राइस पुलाव रेसिपी-Lemon Rice Recipe

By: Team Aapkisaheli | Posted: 07 May, 2015

ट्रीट फॉर-लेमन राइस पुलाव रेसिपी-Lemon Rice Recipe
घरवालों और मेहमानों के लिए कुछ अलग अंदाज में बनाएं लेमन राइस पुलाव और हर लम्हों को बनाएं खास। सामग्री- 1 कप चावल पका हुआ
1 टेबलस्पून उडद भिगोई हुई
1 टेबलस्पून चना दाल भिगोई हुई
आधा टीस्पून मेथीदाना
आधा टीस्पून सरसों
आधा टीस्पून हल्दी पाउडर
1/4 कप मूंगफली
2 साबूत लाल मिर्च
चुटकीभर हींग
2 टेबलस्पून तेल
2 टेबलस्पून नींबू का रस
8-10 करीपत्ता
1 टेबलस्पून नारियल कद्दूकस किया हुआ स्वादानुसार नमक।
बनाने की विधि-
पैन में तेल गरम करके हींग, मेथीदाना, लालमिर्च, उडद और चना दाल डालकर सुनहरा होने तक भूनें। अब सरसों और मूंगफली डालकर 2 मिनट भूनें। करीपत्ता, नमक, हल्दी पाउडर और पका हुआ चावल मिक्स करें। नींबू कारस मिलाएं। कद्दूकस किए हुए नारियल से गार्निश करके सर्व करें। लेमन राइस तैयार हैं।
lemon rice recipe, pulao recipe tips, delicious recipe tips, guest rice pulao recipe, vegetable pulao recipe tips, delicious lemon rice

Mixed Bag

Ifairer