बेस्ट स्टडी टेक्निक्स को अपनाने के टिप्स
By: Team Aapkisaheli | Posted: 12 Dec, 2013
स्वयं का टेस्ट लें
जब कभी भी पढने का मन ना हो तो लिखने का अभ्यास करें, नोट्स बनाएँ, रिविजन करें, चार्ट्स बनाएँ, अपने स्वयं को टेस्ट लें, बचें हुए कार्यो को पूर्ण करें। कैसे भी करने अपने आप को पढाई में व्यस्थ रखें। थोडी देर बाद आपको पता ही नहीं पडेगा और आपका मन पढाई में लग चुका होगा। किसी भी कठिन चीज को सरल करने का सबसे उत्तम तरीका है, कठिन विषयों को दूसरो को पढाना इससे हमारे आत्मविश्वास में बढोत्तरी होती हैं और हमारी कठिन बिन्दू हमें पता लग जाते है। फिर वे हमें जल्दी समझ में आ जातें है।