1 of 5 parts

इंटरव्यू के लिए बेस्ट मंत्र

By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 Apr, 2014

इंटरव्यू के लिए बेस्ट मंत्र
इंटरव्यू के लिए बेस्ट मंत्र
आप जब भी जॉब के लिए इंटरव्यू देने के लिए उस जगह पर पहुंचे तो अपने सीधे इंटरव्यू वाले रूम में एक सीधे न पहुंचे। ज्यादा यह देखा गया है कि लोगों का विश्वास पहले तो बहुत होता है। लेकिन जैसे ही ऑफिस के नजदीक पहुंचे दिल बहुत जो से धडकने लगने लग जाता है। ऎसे में तुरंत अंदर ना जाएं। कुछ मिनट अपने आपको रिलैक्स फील कराऎं। मन ही मन इंटरव्यू देते हुए अपनी कल्पना करें।
इंटरव्यू के लिए बेस्ट मंत्र Next
If you have applied for the position and won an interview, chances are you have the required skills, experience and knowledge.

Mixed Bag

Ifairer