1 of 3 parts

अपने घर के फर्श को इस तरह से रखें चमका कर.....

By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 Nov, 2018

अपने घर के फर्श को इस तरह से रखें चमका कर.....
अपने घर के फर्श को इस तरह से रखें चमका कर.....
अक्सर घर में लोगों को आना-जाना लगा रहता है, ऐसे में मार्बल या फर्श पर गंदगी पड़ना लाजिमी है लेकिन कई बार फर्श पर ऐसे दाग पड़ जाते है कि जिन्हें घंटों मेहनत लगाकर साफ करने पर भी चमकाया नहीं जा सकता। ऐसे में फर्श मेला नजर आने लगता है। वैसे तो मार्कीट में ऐसे कई क्लीनर मिलते है, जो फर्श को चमकाने का दावा करते है लेकिन इनका भी कोई अच्छा परिणाम नहीं दिखता है। अगर आप भी अपने घर के फर्श को चमकाएं रखना चाहते है तो आज हम आपको कुछ घरेलू टिप्स बताएंगे, जो घर के फर्श को चमकाएं ऱखेंगे। 
साबुन और गर्म पानी- एक बाल्टी में गर्म पानी और साबुन या सर्फ मिला लें। फिर इस पानी में पोछा लगाएं। इससे फर्श अच्छे से साफ होगा और उसका कालापन भी गायब हो जाएगा।  

#घरेलू उपाय से रखें पेट साफ


अपने घर के फर्श को इस तरह से रखें चमका कर..... Next
house floor,best tips to clean,Home Decor

Mixed Bag

Ifairer