Best tips:एकतरफा प्यार को कहें गुडबाय
By: Team Aapkisaheli | Posted: 20 Aug, 2016
प्यार का बंधन एक ऐसा बंधन होता है, जिसमें दो लोग आपस में बंधकर हमेशा एक-दूसरे के लिए हो जाते हैं। लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि प्रेमी-प्रेमिका एक-दूसरे गुस्से से इतने उकता आ जाते हैं कि उन्हें समझ ही नहीं पड़ता कि आखिर ये ऐसा करते क्यों हैं। रोज के सामान्य रिश्ते में ये बातें आम है कभी किसी बात पर कोई बिगड़ जाए तो कभी कोई ओर।
जब आप किसी ऐसे व्यक्ति से प्यार करते हैं जो आपसे बात ना करें प्यार ना करें, तो दर्द होता है। अपनी भावनाओं को दबाये रखना और उनके फूटने का इंतजार करने के बजाय, उन्हें व्यक्त करने से, आप यह स्वीकार कर सकते हैं कि आप एक दर्दनाक अनुभव से गुजर रहे हैं। माना कि हम जब हानि या निराशा का अनुभव करते हैं तो यह स्वाभाविक है कि कम से कम शुरू में, हमें उस मुश्किल वक्त से निपटने में दिक्कत हो सकती है।
ऐसा महसूस करने पर या इस उम्मीद सेकि अनदेखा करने की कोशिशों से वे दूर हो जाएंगी, खुद को छोटा न करें। उन्हें खुले तौर पर और ईमानदारी के साथ व्यक्त करें। आगे की स्लाइड्स पर पढें...