दूध उबालने से बचाने का बेस्ट उपाय
By: Team Aapkisaheli | Posted: 24 Oct, 2017
दूध उबालने सुनने में भले ही बहुत
आसान सा काम लगता है, पर उनसे पूछिये जरा जिन्हें तेज गर्मी, सर्दी और
बरसात के दिनों में करना पडता है। रसोई में काम करते-करते खडे दूध को
निहारते रहना कि कहीं दूध बर्तन से उबालकर बाहर ना निकल जाए। बडा ही खीझ
वाला काम लगता है। कई लगता है कि इतनी देर में कई और काम भी हो जाते। अक्सर
ऐसा होता है कि कभी-कभी कुछ काम करते समय महिलाएं इतनी बिजी हो जाती है।
कि यह भूल ही जाती हैं कि उन्होंने आंद पर दूध उबलने के लिए रखा है। तो आज
जानते हैं कि कुछ आसान उपाय के जिनकी मदद से इस परेशानी का समधान हो सके।
#गोपी बहू कितना ग्लैमर अवतार देखकर चौंक जाएंगे आप!