1 of 2 parts

दिल के लिए वेटलिफ्टिंग टहलने व साइकिल चलाने से बेहतर : शोध

By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 Nov, 2018

दिल के लिए वेटलिफ्टिंग टहलने व साइकिल चलाने से बेहतर : शोध
दिल के लिए वेटलिफ्टिंग टहलने व साइकिल चलाने से बेहतर : शोध
न्यूयार्क। यह आम धारणा है कि दिल को दुरुस्त रखने के लिए शारीरिक सक्रियता जरूरी है, लेकिन हाल ही में एक अध्ययन में खुलासा हुआ है कि दिल को बीमारियों से दूर रखने के लिए वेटलिफ्टिंग (वजन उठाना) से टहलने और साइकिल चलाने के मुकाबले ज्यादा फायदा होता है।
अध्ययन में सामने आया कि दोनों तरह की गतिविधियों मसलन वेटलिफ्टिंग के साथ ही टहलने और साइकिल चलाने जैसी गतिविधियां करते रहने से हृदयसंबंधी बीमारियों का खतरा 30 से 70 फीसदी कम हो जाता है।

ग्रेनाडा में सैंट जॉर्ज यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर माइया पी. स्मिथ ने कहा, ‘‘दोनों तरह की गतिविधियां जैसे शक्ति प्रशिक्षण और एरोबिक गतिविधियां हृदय को स्वास्थ्य लाभ देती नजर आईं, चाहें कम मात्रा में ही क्यों ना किया हो।’’

उन्होंने कहा, ‘‘स्थिर व्यायाम हालांकि गतिशील व्यायाम से ज्यादा फायदेमंद नजर आया।’’

शोधकर्ताओं ने कहा कि चिकित्सकों को मरीजों विशेषकर बुजुर्गों को विभिन्न प्रकार के व्यायाम करने की सलाह दी क्योंकि दोनों प्रकार के व्यायाम करने वाले मरीजों ने सिर्फ एक प्रकार का व्यायाम करने वाले मरीजों की अपेक्षा ज्यादा सुधार किया।

स्मिथ ने कहा, ‘‘महत्वपूर्ण बात ये है कि वे शारीरिक गतिविधि में संलिप्त हैं।’’


#गोपी बहू कितना ग्लैमर अवतार देखकर चौंक जाएंगे आप!


दिल के लिए वेटलिफ्टिंग टहलने व साइकिल चलाने से बेहतर : शोध Next
weightlifting,stroll,cycling, heart

Mixed Bag

Ifairer