बिहार में जल्द होगी 19864 टिचर्स की भर्ती
By: Team Aapkisaheli | Posted: 25 July, 2017
पटना। बिहार में सरकारी हाईस्कूल और प्लसटू विद्यालयों में शिक्षक, स्टाफ
सहित कार्यबल की समस्या जल्द ही समाप्त हो जाएगी। शिक्षा मंत्री डॉ. अशोक
चौधरी ने कहा है कि राज्य के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों में जल्द ही
सभी विषयों के 19,864 शिक्षक बहाल किये जाएंगे। इसके लिए पद चिह्नित कर
पदवर्ग समिति को भेजे गये हैं। इसी माह समिति इस पर निर्णय लेगी। इसके बाद
नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी।
अशोक चौधरी की अध्यक्षता में
शुक्रवार को शिक्षक और स्नातक क्षेत्र के विधान पार्षदों के साथ शिक्षक और
विद्यालयों की समस्या पर लम्बा विमर्श हुआ। 19 विन्दुवों पर हुए इस विमर्श
में शिक्षा मंत्री ने विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन समेत सभी
आलाधिकारियों की मौजूदगी में विभाग की कार्ययोजना रखी। बैठक के बाद शिक्षा
मंत्री ने कहा कि राजकीय एवं प्रोजेक्ट माध्यमिक विद्यालयों में
प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति 30 सितम्बर के पूर्व हो जाएगी। हाईस्कूलों में
चतुर्थ श्रेणी के कर्मियों की कमी दूर कर ली गयी है। जनशिक्षा के
अनुदेशकों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर विभाग ने नियुक्त किया है। इनमें से
एक-एक कर्मी को प्यून के रूप में सितम्बर तक सभी हाईस्कूल में तैनात कर
दिया जाएगा।
#परिणीती का मस्त Style देखकर आप भी कहेंगे हाय!