4 of 5 parts

स्टाइलिस्ट बिंग रिंग का जमाना

By: Team Aapkisaheli | Posted: 15 Nov, 2013

स्टाइलिस्ट बिंग रिंग का जमाना	 स्टाइलिस्ट बिंग रिंग का जमाना
स्टाइलिस्ट बिंग रिंग का जमाना
एक्सेसरी डिजाइनर के अनुसान पहले गोल्ड केवल यलो कलर में ही आता था, लेकिन अब इसमें वाइट, रेड, पिंक और दूसरे कई कलर्स आने लगे हैं। इसलिए गर्ल्स इसे मिक्स गोल्ड में पहनना प्रिफर कर रही हैं। यहां तक कि बिंग रिंग ने कई फिंगर्स पर रिंग्स पहनने के ट्रेंड को आउट कर दिया है। रेग्युलर ड्रेसेज के साथ इन दिनों ट्रेंड मल्टीकलर पैटर्न में एक बडी रिंग पहनने का है। वैसे, बिंग रिंग की पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा है कि इवनिंग पार्टी या किसी अकेजन पर इसे बखूबी कैरी किया जा रहा है। दरअसल, पार्टी वियर के साथ ऎसी रिंग्स बेहद ग्लैमरस लुक देती हैं।
स्टाइलिस्ट बिंग रिंग का जमाना	 Previousस्टाइलिस्ट बिंग रिंग का जमाना	 Next
bing ring

Mixed Bag

Ifairer