5 of 5 parts

स्टाइलिस्ट बिंग रिंग का जमाना

By: Team Aapkisaheli | Posted: 15 Nov, 2013

स्टाइलिस्ट बिंग रिंग का जमाना
स्टाइलिस्ट बिंग रिंग का जमाना
डिजाइन लाइट, लेकिन दिखे हैवी सोने में आ रही तेजी को देखते हुए जूलर्स अब ऎसी डिजाइंस तैयार करने लगे हैं, जिसका डिजाइन दिखने में तो हैवी होता है, लेकिन होती लाइट हैं। इससे गोल्ड को खरीदना हर किसी के लिए पॉसिबिल हो पाता है। गोल्ड में हैवी डायमंड का यूज किया जाता है, इसलिए गोल्ड की `ांटिटी उसमें कम रहती है। मिक्स होने से वह क्लासी पीस बन जाता है। दरअसल, पिछले 2- 3 साल में सोने में तेजी को देखते हुए जूलर्स ने डिजाइंस का अट्रैक्शन बरकरार रखते हुए जूलरी का वजन कम कर दिया है, ताकि इनकी कीमत कस्टमर्स के बजट में आ जाए, लेकिन यूथ को यह स्टाइल भा रहा है।
स्टाइलिस्ट बिंग रिंग का जमाना	 Previous
bing ring

Mixed Bag

Ifairer