3 of 5 parts

By: Team Aapkisaheli | Posted: 14 Apr, 2013

 प्यार का दिन

बर्थडे- आप शादीशुदा हो या प्रेमीप्रेमिका अपने साथी के लिए सरप्राइज पार्टी रखें। जिसमें उस के कु छ खास दोस्तों और सम्भव हो तो रिश्तेदारों को शामिल करें। अगर आप ने उस का यह दिन इतना खास बना दिया तो यह देख उस की आंखें ना भर आएं तो कहिएगा। फिर तो आप को अपने प्यार का इजहार करने की भी जरूरत नहीं, क्योंकि ऎसा करके आप बिना कहे ही अपनी भावनाएं उसे बता रहे हैं। इसके बाद वह भी अपनी भावनाएं आप को बताने से नहीं चूकेगी और आप दोनों में पहले से भी कहीं ज्यादा प्यार बढ जाएगा। अपने जीवन साथी को बेहतरीन ई काड्र्स भी मेल करें। कई किस्म के ई काड्र्स माउस की एक क्लिक पर आप की कम्प्यूटर स्क्रीन परहोंगे। याहू मेल हो या गूगल, डे औफ लव, बर्थडे, ऎनिवर्सिरी के लिए सभी पर एक से बढ कर ऎ ई काड्र्स मौजूद हैं। याहू मैजैंजर पर 123 ग्रीटिंगस परलौग औन कर के आप फ्री ग्रीटिंगस फौर द प्लैनेट के जरिए ई काड्र्स मेल कर सकते हैं।
प्यार का दिनPrevious Next
propose

Mixed Bag

Ifairer