बर्थ डे स्पेशल:अमृता सिंह की अनजानी बातें
By: Team Aapkisaheli | Posted: 09 Feb, 2016
उस जमाने में अमृता और रवि के अफेयर के किस्से खूब जोरों पर थे। रवि के लिए उनकी दीवानगी की हद से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अमृता क्रिकेट स्टेडियम में शास्त्री का उत्साहा बढते हुए नजर आती थीं। सूत्रों के अनुसार शारजहां में हुए एक मैच में अमृता की फोटो बहुत कुछ बयां करती हैं।