1 of 5 parts

बर्थ डे स्पेशल:शाहिद कपूर की कुछ अनजानी बातें

By: Team Aapkisaheli | Posted: 25 Feb, 2016

बर्थ डे स्पेशल:शाहिद कपूर की कुछ अनजानी बातें
बर्थ डे स्पेशल:शाहिद कपूर की कुछ अनजानी बातें
शाहिद कपूर का जन्म 25 फरवरी को मुंबई, इंडिया में हुआ। वे एक बॉलीवुड अभिनेता और मॉडल है। शाहिद ने अपने फिल्म करियर की शुरूआत, संगीत विडियो और विज्ञापन में काम कर के की। कपूर ने पहली बार बॉलीवुड में सुभाष घइ की ताल में पृष्ठभूमी डांसर के रूम में काम किया। फिर उसके 4 साल के बाद, उन्होंने इश्क विश्क में बतौर अभिनेता के रूप में काम किया और अपने अच्छे प्रदर्शन के लिए फिल्म फेयर बेस्ट मेल डेब्यू अवॉर्ड के जीता। अपनी फिल्मों जैसे फिदा और शिखर में किए गए प्रदर्शन के लिए उनकी बहुत अधिक समीक्षा की गई, उन्हें अपनी पहली व्यावसायिक सफलता सूरज आर के साथ मिली बडजात्या की विवाह से। उसके बाद जब वी मेट में करीना कपूर के साथ नजर आये। तब से , उन्होंने अपने आप को फिल्म जगत का एक सफल अभिनेता के रूप में स्थापित कर लिया है।
बर्थ डे स्पेशल:शाहिद कपूर की कुछ अनजानी बातें Next
bollywood actor shahid kapoor, mysterious things to know about shahid kapoor, lesser known facts about shahid kapoor, things you should know about shahid kapoor, most interesting and unknown facts ab

Mixed Bag

Ifairer