1 of 6 parts

स्टाइलिश दीवा बनना हैं....तो पढें इसे...

By: Team Aapkisaheli | Posted: 06 Jun, 2018

स्टाइलिश दीवा बनने है, तो पढें इसे
स्टाइलिश दीवा बनना हैं....तो पढें इसे...
कोई भी ओकेजन पर शॉर्ट ब्लेक ड्रेस हमेशा एक डिवा होने का लुक देती है। ब्लेक ड्रेस आपको हर मौके पर सेफ रखती है। तभी तो इसके ना होने पर आपकी वॉर्डरोब अधूरी ही रहेगी। इसलिए बेसिक नॉलेज लें और स्टाइल दीवा बनने के लिए एलबीडी जल्दी खरीदें अपनी वॉर्डरोब को लेकर तो आप भी बहुत कॉन्शस होंगी। वैसे, एक ड्रेस तो है, जो आपकी वॉर्डरोब में होनी ही चाहिए। हम बात कर रहे हैं लिटिल ब्लैक ड्रेस की। वाकई यह आपको इतना हॉट दिखाती है कि बाकी सब चीजें फीकी पड़ जाती हैं। आप जहां कैजुअल लुक में इससे टशन जमा सकती हैं, वहीं पार्टी के मौके पर भी यह आपका जलवा खूब बरकरार रखेगी। जैस सुष्मिता सेन, सोनाक्षी सिन्हा, श्रद्धा कपूर, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपडा आदि ने अपनी वार्डरोब को कुछ यूं करा खास... 

एलबीडी हर हाल में आपके वॉर्डरोब के लिए मस्ट है। वह कहती हैं, ब्लेक ड्रेस से बोल्ड एण्ड हॉट शायद ही कुछ और हो। यह आपको एक अल्ट्रामॉडर्न लुक देने के साथ ही स्टाइलिश दिखाने में भी कमी नहीं छोडती।

#Top 7 बिना मेकअप के देखा है टीवी अभिनेत्रियों को !


स्टाइलिश दीवा बनने है, तो पढें इसे Next
Black color fashion trends in spring season 2017, fashion trends, black dress, black color in fashion trends, bollywood celebs fashion, black color evergreen bollywood style,

Mixed Bag

Ifairer