1 of 2 parts

पर्दे पर अनुपस्थिति के लिए खुद जिम्मेदार : बॉबी देओल

By: Team Aapkisaheli | Posted: 25 Jun, 2018

पर्दे पर अनुपस्थिति के लिए खुद जिम्मेदार : बॉबी देओल
पर्दे पर अनुपस्थिति के लिए खुद जिम्मेदार : बॉबी देओल
बैंकॉक। बॉबी देओल ने फिल्म रेस 3 से बड़े पर्दे पर सालों बाद वापसी की है, और उन्होंने इसके लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया है। बॉबी 1990 के दशक में ‘गुप्त : द हिडेन ट्रुथ’, ‘सोल्जर’ और ‘अजनबी’ जैसी सफल फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। लेकिन उन्होंने ‘शाकालाका बूम बूम’ के साथ कई असफल फिल्में भी की हैं। बड़े पर्दे पर वह आखिरी बार 2013 में ‘यमला पगला दीवाना 2’ में उनके पिता और वरिष्ठ अभिनेता धर्मेंद्र और भाई सनी देओल के साथ दिखे थे।
बॉबी ने आईएएनएस को बताया, ‘‘बड़े पर्दे से गायब रहने के लिए मैं सिर्फ खुद को दोष दूंगा। मैं निराश हो गया था। मैं निराश और निरुत्साहित महसूस करने लगा था, लेकिन अपने परिवार को देखकर मुझे एहसास हुआ कि मैं उन्हें दुखी नहीं कर सकता।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे काम करना होगा, अपने पैरों पर खड़े होना है और इसे खुद करना है, क्योंकि मेरी मदद करने वाला कोई नहीं है।’’

बॉबी (49) ने कहा कि बड़े पर्दे से गायब रहने से उन पर बहुत असर पड़ा। उन्होंने कहा, ‘‘फिल्मी दुनिया से मेरी पहचान गायब हो गई थी।’’

‘बिच्छू’, ‘अपने’, ‘झूम बराबर झूम’ जैसी सफल फिल्मों के बावजूद प्रसिद्धि का लाभ नहीं उठा पाने के प्रश्न पर उन्होंने कहा, ‘‘मैं अज्ञानी था, मुझे एहसास ही नहीं हुआ कि मैंने वैसी प्रसिद्धि हासिल कर ली है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अब मुझे लगता है कि यदि मैं अज्ञानी नहीं रहा होता तो ऐसा नहीं हुआ होता। लेकिन हार कभी नहीं मानें, कड़ी मेहनत कीजिए और आप जीवन में उपलब्धियां पा सकते हैं।’’


#जानिए अपनी Girlfriend के बारे में 8 अनजानी बातें


पर्दे पर अनुपस्थिति के लिए खुद जिम्मेदार : बॉबी देओल Next
Bobby Deol, Race 3

Mixed Bag

Ifairer