1 of 7 parts

दिल की बात जाहिर करें बॉडी लैन्ग्वेज से

By: Team Aapkisaheli | Posted: 13 Jun, 2013

दिल की बात जाहिर करें बॉडी लैन्ग्वेज से
दिल की बात जाहिर करें बॉडी लैन्ग्वेज से
अगर आप बोलकर अपने प्यार को जाहिर नहीं कर पा रही हैं, तो बॉडी लैंग्वेज से यह काम बखूबी कर सकती हैं। दरअसल, लव के कई ऎसे साइन हैं, जिन्हें आपका लव पार्टनर आसानी से रीड कर लेगा आपका मन कई बार करता होगा कि अपने लव पार्टनर को वो सब बातें बताएं, जो आप उनके लिए सोचती हैं। लेकिन शर्मीले स्वभाव के चलते आपके दिल के राज दिल में ही रह जाते हैं। दिल तो बोलने को कहता है लेकिन बात जुबां पर आते- आते रूक जाती है। तो अब न हों परेशान। दरअसल, अपने दिल के वे छुपे राज आप अपने लव पार्टनर से अपनी बॉडी लैंग्वेज के जरिए भी आसानी से जाहिर कर सकती हैं। वो कैसे, जानिए
दिल की बात जाहिर करें बॉडी लैन्ग्वेज से  Next
body language

Mixed Bag

Ifairer